धनबादः दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग के गर्भ से जन्मी बच्ची को आज सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया गया. पीड़ित के परिजनों ने नवजात बच्ची की देखभाल करने में असमर्थतता जतायी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया.
दुष्कर्म पीड़ित जब 8 महीने की गर्भवती थी तब भाजपा नेत्री रागिनी सिंह उसे अपने साथ ले गई थी. पीड़ित को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में पीड़ित ने 23 सितंबर को एक बच्ची को जन्म दिया, रागिनी सिंह ने पीड़ित और उसकी नवजात बच्ची को सुविधाओं के साथ उसके घर भिजवा दिया.
ये भी पढ़ें-रांची: तबलीगी जमात से जुड़े विदेशियों को अदालत से मिली बड़ी राहत, वतन जाने का रास्ता हुआ साफ
वहीं, परिजनों ने नवजात बच्ची की देखभाल करने में असमर्थता जतायी, जिसके वाद नवजात बच्ची को सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार केंदुआडीह थाना क्षेत्र में बीसीसीएल रिटायर्ड कर्मी ने एक 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म किया था, जिसके बाद नाबालिग गर्भवती हो गई. गर्भवती होने के बाद परिजनों को पूरे मामले की जानकारी तब हुई जब उसका मेडिकल जांच कराया गया. इसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है.