धनबाद: बलियापुर थाना क्षेत्र के करमाटांड स्थित यूनियन बैंक की धोखरा शाखा में अचानक आग लग गई. महीने की अंतिम शनिवार होने के कारण बैंक बंद थी. आसपास के लोगों ने मामले की सूचना बैंक प्रबंधक को दी और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के लिए जुट गए.
शॉट सर्किट से यूनियन बैंक में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू - झारखंड समाचार
धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र के करमाटांड स्थित यूनियन बैंक में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई. इस मामले में बैंक प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राहकों से संबंधित सभी कागजात सुरक्षित हैं, किसी तरह की कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं है.
यूनियन बैंक में लगी आग
बैंक प्रबंधक ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी, जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है.
बैंक प्रबंधक प्रमोद मिश्रा ने बताया कि इस घटना में ग्राहकों से संबंधित सभी कागजात सुरक्षित है. कोई भी जरूरी सामान या कागजात आग की जद में नहीं आई है.