झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

पार्थिव मौत मामले में FIR, न्यूक्लियस मॉल के मालिक और प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू - रांची पुलिस

रांची के सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल के दूसरे तल्ले की एस्कलेटर से गिरकर 12 वर्षीय पार्थिव साह उर्फ हनी की मौत मामले में मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल सहित प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर पार्थिव के पिता राजकुमार साह के लिखित आवेदन पर लालपुर थाने में दर्ज की गई है. राजकुमार साह ने अपने आवेदन में कहा है कि उनके बेटे पार्थिव के मौत का जिम्मेवार मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल और प्रबंधन है. चूंकि मॉल में मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम नहीं है.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 26, 2019, 2:13 AM IST

रांची: राजधानी के सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल के दूसरे तल्ले की एस्कलेटर से गिरकर 12 वर्षीय पार्थिव साह उर्फ हनी की मौत मामले में मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल सहित प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें धारा 304-ए यानी गैर इरादतन हत्या के मामले के तहत आरोपित बनाया गया है.


एफआईआर पार्थिव के पिता राजकुमार साह के लिखित आवेदन पर लालपुर थाने में दर्ज की गई है. राजकुमार साह ने अपने आवेदन में कहा है कि उनके बेटे पार्थिव के मौत का जिम्मेवार मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल और प्रबंधन है. चूंकि मॉल में मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम नहीं है. जहां आवश्यक है, वहां नेट नहीं लगाया गया है. नेट लगाया जाता, तो उनके बेटे की मौत नहीं होती. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बताते चलें कि घटना के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता ने मॉल प्रबंधन व मॉल की सुरक्षा संबंधित जांच का निर्देश सिटी डीएसपी को दिया था. सिटी डीएसपी इस मामले की अलग से जांच कर रहे हैं.


22 जून को पार्थिव अपनी फुआ और फूफा के साथ न्यूक्लियस मॉल घूमने गया था. घूमने के बाद लौटने के लिए एस्कलेटर के पास पार्थिव खड़ा था. इस दौरान वह एस्कलेटर के पास खेल रहा था. इस दौरान पार्थिव ने जब एस्कलेटर की हैंडरेल में कमर सटाकर खड़ा हुआ था. इसबीच हैंडरेल की घूमती हुई एस्कलेटर पट्टी ने खींच लिया. पार्थिव ने एस्कलेटर की पट्टी पर लटककर जान बचाने की कोशिश की थी, लेकिन लगातार घूम रही पट्टी ने इतना मौका नहीं दिया कि वह खुद को संभाल पाता. वह सिर के बल सीधे दो तल्ले से नीचे गिर गया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details