झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

जामताड़ा में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जागरूकता शिविर, कई लोगों का लिया गया सैंपल - जामताड़ा में कोरोना जांच अभियान

जामताड़ा में कोरोना का कहर जारी है, कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज पकड़ ली है. इधर लोग काफी लापरवाही बरत रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम विशेष कैंप लगाकर जामताड़ा को कोरोना मुक्त बनाने को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है.

District Health department team organized awareness camp in Jamtara
District Health department team organized awareness camp in Jamtara

By

Published : Sep 29, 2020, 6:46 PM IST

जामताड़ा: जिले में जैसे-जैसे कोरोना का कहर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोग कोरोना के प्रति लोग लापरवाह बनते जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ना ख्याल रखा जा रहा है, न ही मास्क लगाकर लोग बाजार में निकल रहे हैं. नियमों का पालन बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है. हालांकि, प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क पहनकर चलने, दुकानदारों को मास्क लगाकर रखने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर बार-बार जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें जागरूक कर रहा है. फिर भी न तो लोग और न ही दुकानदार चेत रहे हैं.

हालात यह है कि जामताड़ा बाजार में कोरोना फैल चुका है. समूह रूप में इसका फैलाव ना हो इस पर पूरी तरह से स्वास्थ विभाग की टीम की ओर से नियंत्रण रखा जा रहा है. इस सिलसिले में जामताड़ा के बाजार के एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में व्यवसाय के मालिक परिवार सहित कुल 13 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए. संक्रमित पाए गए सभी को होम क्वॉरेंटाइन और कोविड-19 अस्पताल में स्टाफ को रखा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-धनबाद की छात्रा को मॉडल मेकिंग के लिए ISRO ने दिया पहला स्थान, देश में घुसे आतंकियों की खोलेगी पोल

विशेष कैंप लगाकर आसपास सभी दुकानदारों का लिया गया सैंपल

जामताड़ा बाजार के बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान में कोरोना संक्रमित बड़ी संख्या में पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से गंभीर हो गया है. स्वास्थ विभाग की टीम ने मंगलवार को विशेष कैंप लगाकर सैंपल जांच कलेक्शन अभियान चलाया. इस दौरान आसपास के सभी दुकानदारों का और ऑफिस स्टाफ सहित स्थानीय लोगों का सैंपल कलेक्शन किया गया. वहीं, कुछ दुकानदारों ने सैंपल देने में आनाकानी की. स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें समझाने का भी काम किया और कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.

स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक ने जांच कराने की अपील की

जिला स्वास्थ्य विभाग के महामारी रोग विशेषज्ञ और कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार दुबे और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जामताड़ा बाजार के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, स्टाफ दुकानदारों से सैंपल कलेक्शन सेंटर में सैंपल देकर जांच कराने की अपील की है. उनका कहना था कि अगर समय रहते उनकी जांच हो जाती है और कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो उन्हें समय रहते ठीक कर लिया जाएगा ताकि बाद में इसका फैलाव बढ़े नहीं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम की देखरेख में कोविड अस्पताल में इलाज के बाद तेजी से संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. उन्हें कोविड अस्पताल से छुट्टी भी दी जा रही है. वर्तमान में जामताड़ा में कुल एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 87 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details