धनबाद: जिले के जीटी रोड स्थित बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के किसान चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रक से 48 पशुओं को जब्त किया है. वहीं मौके से 9 लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
पशु तस्करों के खिलाफ धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता, 48 जानवर जब्त, 9 तस्कर गिरफ्तार - धनबाद में 9 मवेशी तस्कर गिरफ्तार
पशु तस्करों के खिलाफ धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो ट्रकों को जब्त किया. जिसमें 48 जानवर थे. इस मामले में पुलिस ने 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
लगातार पुलिस को यह जानकारी मिल रही थी कि जीटी रोड के रास्ते भारी मात्रा में अवैध तरीके से ट्रकों में लादकर पशुओं को पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है. जिस पर आज पुलिस की कार्रवाई देखने को मिली. पुलिस ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड किसान चौक के समीप दो ट्रकों को पकड़ा. जिसमें कुल 48 पशु ले जाए जा रहे थे. वहीं दोनों ट्रकों से कुल 9 लोग हिरासत में लिए गए हैं. पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है. वहीं पशुओं को कतरास स्थित गंगा गौशाला भेज दिया गया है. पकड़े गए 9 लोगों में 5 लोगों को ही जेल भेजा गया है. इस बाबत थाना प्रभारी बरवाअड्डा से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे कोई बात नहीं हो पाई.