जमशेदपुर: लौहनगरी शहर में साकची थाना अंतर्गत एमजीएम गोलचक्कर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मुन्ना खान की पीठ में गोली मारी दी. घायल युवक मुन्ना खान खुद बाइक चलाते हुए एमजीएम अस्पताल पहुंचा. जहां उसने अपने साथियों को फोन कर गोली चलने की बात कही.
जमशेदपुर में बेखौफ अपराधियों का आतंक, युवक को सरेआम मारी गोली - क्राइम न्यूज
जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत एमजीएम गोलचक्कर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मुन्ना खान की पीठ में गोली मारी दी. घायल युवक मुन्ना खान खुद बाइक चलाते हुए एमजीएम अस्पताल पहुंचा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
देखें वीडियो
फिलहाल, घायल युवक की स्थिति नाजुक है. बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. हाल के दिनों में जमशेदपुर में कई आपराधिक घटनाएं हुए हैं. अपराधी पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं.