धनबाद:बरटांड स्थिति बस स्टैंड में जिला प्रशासन, जिला परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सहयोग से करोना जांच शिविर लगाई गई जहां सैकड़ों बस ड्राइवरों और यात्रियों का कोरोना चेकअप हुआ. इस जांच शिविर में 600 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान भेज रहा ड्रोन से हथियार, लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार
हालांकि, कुछ समय के लिए बस स्टैंड में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई क्योंकि बस में चढ़ने वाले यात्रियों और दूसरे स्थानों से धनबाद पहुंचने वाले यात्रियों की जैसे ही कोरोना जांच के लिए थर्मल स्क्रीनिंग शुरू करवाई गई, यात्री घबरा कर इधर-उधर भागने लगे. वहीं, जब डीटीओ ओम प्रकाश यादव और अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें समझाया कि यह जांच उनके भले के लिए है. उन्होंने कहा कि लोगों के शरीर का संक्रमण किसी और में ना जाएं और दूसरे के संक्रमण से वह बचे रहें इसलिए यह जांच जरूरी है तब जाकर स्थिति सामान्य हो पाई.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार सभी जगहों पर विशेष जांच शिविर लगाए जा रहे हैं. यहां पर जांच शिविर लगाने का मकसद बस में सफर कर रहे यात्रियों और बस चलाने वाले वाहन चालकों और कंडक्टर को कोरोना वायरस से सुरक्षित करना है.