सरायकेला: जिले के चौका थाना अंतर्गत खूंटी गांव में पिछले 28 फरवरी को नक्सली हमले में मारे गए पूर्व नक्सली रामविलास लोहरा के संपत्ति को लेकर उसकी दोनों पत्नियां अब आमने-सामने हैं. दोनों पत्नियों ने एक-दूसरे पर जबरन संपत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया है.
नक्सली हमले में मारे गए पूर्व नक्सली के संपत्ति को लेकर विवाद, दोनों पत्नियों में बढ़ी तकरार
सरायकेला में मृत पूर्व नक्सली राम विलास लोहरा के श्रेया अपार्टमेंट स्थित फ्लैट पर पहली पत्नी आलोका देवी ने कब्जा जमा लिया है, जबकि दूसरी पत्नी रेखा लोहरा ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में करते हुए जबरन फ्लैट में घुसकर सामान चोरी किए जाने की शिकायत दर्ज की है. इधर, इस आरोप पर पहली पत्नी आलोका देवी का कहना है कि ये घर उसके पति का था और वह यहां रह रही थी.
मृत पूर्व नक्सली राम विलास लोहरा के श्रेया अपार्टमेंट स्थित फ्लैट पर पहली पत्नी आलोका देवी ने कब्जा जमा लिया है, जबकि दूसरी पत्नी रेखा लोहरा ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में करते हुए जबरन फ्लैट में घुसकर सामान चोरी किए जाने की शिकायत दर्ज की है. इधर, इस आरोप पर पहली पत्नी आलोका देवी का कहना है कि ये घर उसके पति का था और वह यहां रह रही थी. इस बीच दूसरी पत्नी जबरन इस घर पर अपना हक जमा रही है. इस मामले का जांच कर रहे एएसआई महेंद्र उरांव ने बताया कि दूसरी पत्नी रेखा लोहरा द्वारा दिए गए आवेदन के मामले पर जांच की जा रही है. वहीं, मृत नक्सली के संपत्ति विवाद को लेकर अब उसकी दोनों पत्नियां आमने-सामने हैं.