रांची:29 दिसंबर को सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो बातें कही थी. उसका असर देखने को मिला. अचानक से मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने दफ्तर से निकले और एक के बाद एक अलग-अलग विभागों के बिल्डिंग में पहुंच गए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड सरकार के एफएफपी बिल्डिंग में स्थित ग्रामीण विकास विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग और परिवहन विभाग का निरीक्षण किया.
कॉरिडोर में अनावश्यक रूप से रखे सामानों को हटाने का निर्देश
सीएम हेमंत सोरेन एमडीआई बिल्डिंग में अवस्थित शिक्षा विभाग और इंजीनियरिंग बिल्डिंग स्थित झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के कार्यालय भी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने तीनों बिल्डिंग में चल रहे विभिन्न विभागों के कार्यालय कक्षों, कॉरिडोर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम और मीटिंग रूम आदि का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने इन सभी बिल्डिंगों के पूरे परिसर को साफ- सुथरा रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने कॉरिडोर में अनावश्यक रूप से रखे हुए सामानों को हटाने को भी कहा.