झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

लोहरदगा में घर से स्कूल जाने के लिए निकला था मासूम, बीच रास्ते ही चली गई जान - jharkhand news

लोहरदगा में स्कूली छात्र की सड़क हादसे में मौत. लोगों में आक्रोश. घर में पसरा मातम.

सड़क हादसे में स्कूली छात्र की मौत

By

Published : Jun 27, 2019, 7:42 PM IST

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में कन्या मध्य विद्यालय के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत हो गई. इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.


मामले की जानकारी मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के जोगना नवाटोली निवासी लौदा उरांव का पुत्र कुलदीप उरांव कन्या मध्य विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र था. कुलदीप विद्यालय जाने के लिए घर से निकला था. तभी आदिवासी मोहल्ला- जोगना पत्र में कन्या मध्य विद्यालय के समीप बालू लदे ट्रैक्टर ने कुलदीप को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया.

सड़क हादसे में स्कूली छात्र की मौत


इस घटना के बाद चालक और खलासी ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने कुलदीप को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान कुलदीप की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है. साथ ही मामले की जांच भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details