झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

22 से 30 सितंबर तक CBSE का कंपार्टमेंट एग्जाम, कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत होगी परीक्षा - CBSE compartment exam news

सीबीएसई की ओर से 22 सितंबर से 30 सितंबर तक 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. रांची के तमाम सीबीएसई पेटर्न पढ़ाने वाले स्कूल सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए इस एग्जाम को कंडक्ट करने की तैयारी की है.

CBSE compartment exam held in ranchi
सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा

By

Published : Sep 21, 2020, 4:28 PM IST

रांची: कोरोना महामारी के कारण शिक्षा व्यवस्था लगातार अव्यवस्थित है लेकिन धीरे-धीरे शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उपाय भी किए जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कई प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया तो वहीं विभिन्न विश्वविद्यालयों की ओर से भी फाइनल परीक्षाएं कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए ही ऑफलाइन आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में सीबीएसई की ओर से 22 सितंबर से 30 सितंबर तक दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

इस परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जाएगा. भारत सरकार के जारी तमाम निर्देशों का पालन किया जाएगा. परीक्षा सुरक्षित संचालन के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं सीबीएसई पैटर्न पढ़ाने वाले स्कूलों की ओर से की जा रही है. विद्यार्थियों के लिए हैंड सेनेटाइजर, मास्क, ग्लब्स अनिवार्य किया है. सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किए जाने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड और स्कूल आईडेंटिटी कार्ड अनिवार्य है. मंगलवार को 10:00 बजे से 1:30 बजे तक दसवीं के लिए सोशल साइंस परीक्षा आयोजित है. बुधवार को भी 10:30 से 1:30 तक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. जबकि मंगलवार को 12वीं के लिए 10:00 बजे से 1:30 बजे तक विभिन्न विषयों की परीक्षाएं आयोजित हो रही है.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: झारखंड का एकमात्र गांव कोलबेंदी जहां 16 दिन होती है दुर्गा पूजा

बत दें कि सीबीएसई की ओर से तमाम स्कूल प्रबंधकों को विशेष गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए परीक्षा आयोजन को लेकर गाइडलाइन दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details