झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव: अर्धनग्न होकर नॉमिनेशन के लिए पहुंचा आदिवासी किसान मजदूर पार्टी का प्रत्याशी

आदिवासी किसान मजदूर पार्टी की ओर से पांच लोकसभा सीट पश्चिम सिंहभूम, रांची, गिरिडीह, लोहरदगा और चतरा से प्रत्याशी उतारे गए हैं, जिसमें रांची लोकसभा सीट पर अंजनी कुमार पांडे ने नॉमिनेशन फाइल किया है. लेकिन प्रत्याशी अंजनी कुमार पांडे और उनके प्रस्तावक कलेक्ट्रेट में नंग-धड़ंग सिर पर लाल टोपी लगाए नॉमिनेशन करने पहुंचे थे.

जानकारी देते प्रत्याशी अंजनी कुमार पांडे

By

Published : Apr 18, 2019, 4:29 PM IST

रांची: रांची लोकसभा सीट पर नामांकन के अंतिम दिन एक ऐसे भी प्रत्याशी नॉमिनेशन करने पहुंचे, जो अर्धनग्न थे और उनके प्रस्तावक भी अर्धनग्न ही थे. आदिवासी किसान मजदूर पार्टी की ओर से राज्य में पांच लोकसभा सीट पर प्रत्याशी उतारे गए हैं.

जानकारी देते प्रत्याशी अंजनी कुमार पांडे


आदिवासी किसान मजदूर पार्टी की ओर से पांच लोकसभा सीट पश्चिम सिंहभूम, रांची, गिरिडीह, लोहरदगा और चतरा से प्रत्याशी उतारे गए हैं, जिसमें रांची लोकसभा सीट पर अंजनी कुमार पांडे ने नॉमिनेशन फाइल किया है. लेकिन प्रत्याशी अंजनी कुमार पांडे और उनके प्रस्तावक कलेक्ट्रेट में नंग-धड़ंग सिर पर लाल टोपी लगाए नॉमिनेशन करने पहुंचे थे. जो कौतूहल का विषय बना रहा.


आदिवासी किसान मजदूर पार्टी प्रत्याशी अंजनी कुमार पांडे ने नग्न कलेक्ट्रेट में नॉमिनेशन करने की वजह को लेकर कहा कि आज देश में मजदूर और किसान समेत बौद्धिक वर्ग भी नंगा हो गया है. विकास के नाम पर सरकार की तरफ से सिर्फ वादे किए जाते हैं. जिसे पूरा नहीं किया गया है. उनकी लड़ाई किसान मजदूर के हित के लिए है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक ही नीति सिद्धांत के हैं. जिसकी वजह से गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान और बेरोजगार परेशान है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए चुनाव मैदान में पार्टी ने प्रत्याशी उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details