झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

विधानसभा की तैयारी में जुटी BJP, 8 से 15 जून के बीच करेगी विधानसभा कोर कमिटी की बैठक

झारखंड में बीजेपी विधानसभा की तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर राज्य के सभी प्रमंडलों कोर कमेटी की बैठक की जाएगी. इस बैठक में आगामी 8 से 15 जून के बीच सभी प्रमंडल में विधानसभा कोर कमेटी की बैठक करने का निर्णय लिया गया है. उस कोर कमेटी की बैठक में प्रमंडल प्रभारी भी शामिल होंगे.

देखें वीडियो

By

Published : Jun 7, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Jun 7, 2019, 12:58 PM IST

रांची: 2019 के लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी अब इस साल संभावित विधानसभा चुनाव के लिए दो तिहाई बहुमत प्राप्त करने के मकसद से तैयारी करने में जुट गई है. इस बाबत गुरुवार को स्टेट बीजेपी हेड क्वार्टर में राज्य के सभी प्रमंडल प्रभारियों की एक बैठक आयोजित की गई. इसमें संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के साथ बैठकर सभी पांच प्रमंडल के प्रभारियों के साथ बकायदा स्ट्रेटजी तय की गई.

देखें वीडियो


इस बैठक में आगामी 8 से 15 जून के बीच सभी प्रमंडल में विधानसभा कोर कमेटी की बैठक करने का निर्णय लिया गया है. उस कोर कमेटी की बैठक में प्रमंडल प्रभारी भी शामिल होंगे. तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार पलामू प्रमंडल के प्रभारी आदित्य साहू 9 जून को गढ़वा और पलामू, जबकि 10 जून को लातेहार चतरा में बैठक करेंगे. वहीं दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी दीपक प्रकाश 8 जून को लोहरदगा और गुमला में, जबकि 9 जून को सिमडेगा, खूंटी और 10 जून को रांची ग्रामीण और 11 जून को रांची महानगर में बैठक करेंगे.


संताल परगना के प्रभारी प्रदीप वर्मा 8 जून को गोड्डा और देवघर में, 9 जून को जामताड़ा और दुमका में, 10 जून को पाकुड़ साहिबगंज जिलों में बैठक करेंगे, जबकि कोल्हान के प्रभारी और सांसद समीर उरांव 13,14 और 15 जून को उनके प्रमंडल के विभिन्न जिलों में पड़ने वाले विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत के लिए अगले हफ्ते से आभार यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है. इसमें मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लिखित आभार पत्र के साथ सभी लोकसभा क्षेत्र में सांसद और विधायक शामिल होंगे. इसके साथ ही पार्टी लाभुक सम्मेलन भी आयोजित करेगी.

Last Updated : Jun 7, 2019, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details