गिरिडीह: झारखंड में गिरिडीह लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा की जगह आजसू के प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. यह सीट एनडीए गठबंधन के तहत आजसू को मिली है. ऐसे में आजसू प्रत्याशी सह राज्य सरकार के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ बीजेपी विधायक जनसंपर्क कर रहे हैं.
गिरिडीह में गठबंधन धर्म निभा रहे बीजेपी विधायक, आजसू के समर्थन में कर रहे हैं प्रचार
झारखंड में गिरिडीह लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा की जगह आजसू के प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. यह सीट एनडीए गठबंधन के तहत आजसू को मिली है. ऐसे में आजसू प्रत्याशी सह राज्य सरकार के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ बीजेपी विधायक जनसंपर्क कर रहे हैं.
गुरुवार को प्रत्याशी के साथ गिरिडीह के भाजपा विधायक निर्भय कुमार शाहबादी उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ के कई गांवों में पहुंचे. दोनों नेताओं ने मोदी के नाम पर समर्थन भी मांगा. वोटरों को समझाया गया कि इस बार कमल की जगह केला है. उग्रवाद प्रभावित इलाके के लोगों से मिलने और नुक्कड़ सभा के बाद भाजपा और आजसू की बैठक भी मधुबन में हुई. बैठक में दोनों दलों के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को कई टिप्स भी दिए. बता दें कि चंद्र प्रकाश चौधरी का सामना जेएमएम के जगरनाथ महतो से है.