धनबाद: 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है. जिसकों पूरे देश में भाजपा एक उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी में जुटी है. पीएम के इस जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए खुद बाबूलाल मरांडी धनबाद पधार रहे हैं लेकिन इससे पूर्व धनबाद भाजपा में एक दर्दनाक घटना घटी है. दरअसल प्रदेश स्वच्छता प्रकोष्ठ की धनबाद मीडिया प्रभारी सह भाजपा नेत्री संयुक्ता मुखर्जी ने सेनेटाइजर पीकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
BJP नेत्री ने सेनेटाइजर पीकर की आत्महत्या, घर में छाया मातम - बीजेपी नेता संयुक्ता मुखर्जी
धनबाद में एक दर्दनाक घटना घटी है. प्रदेश स्वच्छता प्रकोष्ठ की धनबाद मीडिया प्रभारी सह भाजपा नेत्री संयुक्ता मुखर्जी ने सेनेटाइजर पीकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजनों में मातम का माहौल है.
ये भी देखें- किसानों के हित में हैं मोदी सरकार के फैसले, संसद में हो रही है बहस : नड्डा
जानकारी के अनुसार भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री संयुक्ता मुखर्जी ने कल धनबाद के हीरापुर झरनापाड़ा स्थित अपने आवास पर सेनेटाइजर और जली हुई मोबिल ऑयल पी लिया. तबियत बिगड़ने पर उनके पति संजय मुखर्जी और उनके पिता ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई. उन्हें जानने वालों ने बताया कि संयुक्ता काफी जिंदादिल इंसान थी. कभी ऐसा लगा ही नहीं की वे ऐसा कुछ कर सकती है, उनकी मौत से उनके परिवार और नजदीकियों में मातम का माहौल है.