झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

IPL में सट्टेबाजी को लेकर बड़ा खुलासा, सट्टेबाजों को मिलता है 2% कमीशन

जमशेदपुर में गिरफ्तार आईपीएल सट्टेबाजों ने बड़ा खुलासा किया है. आईपीएल में प्रति बॉल बोली लगाई जाती थी और इसके लिए सट्टेबाजों को दो प्रतिशत कमीशन मिलता था.

जानकारी देते डीएसपी आलोक रंजन

By

Published : Apr 2, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 7:43 PM IST

जानकारी देते डीएसपी आलोक रंजन
जमशेदपुर: आईपीएल मैच में सट्टेबाजी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. आईपीएल में प्रति बॉल बोली लगाई जाती थी और इसके लिए सट्टेबाजों को दो प्रतिशत कमीशन मिलता था. गिरफ्तार सट्टेबाजों ने पूछताछ में ये खुलासा किया है.


जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के एक मकान में बीती रात पुलिस की छापेमारी में आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करने वाले तीन सट्टेबाज गिरफ्तार हुए थे. इस मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी आलोक रंजन ने बताया है कि इन सट्टेबाजों का दूसरे राज्य से संबंध था. इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया है कि इस मामले में जांच चल रही है.


इस मामले में घटनास्थल से एक टेलीविजन, एक रजिस्टर जिसमें कई नाम और नंबर अंकित है, 11 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल और 13 हजार के लगभग नकद बरामद किया गया है. उन्होंने बताया है कि सट्टेबाजी के इस अपराध में तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Apr 2, 2019, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details