गिरिडीह: कोडरमा लोकसभा के लिए जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने पर्चा दाखिल कर दिया है. वहीं, झंडा मैदान में जनसभा का भी आयोजन किया गया. जनसभा के मंच पर महागठबंधन के सभी नेता मौजूद दिखे. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
पीएम मोदी पर गरजे बाबूलाल, भ्रष्टाचार में डूबे रहने का लगाया आरोप - ईटीवी भारत झारखंड
कोडरमा के झंडा मैदान में महागठबंधन ने जनसभा का आयोजन किया. इस दौरान मंच पर महागठबंधन के सभी नेता मौजूद दिखे. बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
इस सभा में बाबूलाल मरांडी के अलावा, जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, जेवीएम नेता प्रदीप यादव और कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय मंच पर मौजूद दिखे. इस दौरान सभी वक्ताओं के निशाने पर पीएम मोदी रहे. सभी ने पीएम पर वादों से मुकरने का आरोप लगाया. वहीं बाबूलाल ने पीएम को भ्रष्टाचार में डूबे रहने का आरोप लगाया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम मोदी ने जनता से 60 महीने मांगे थे, लेकिन इस 60 महीनों में उन्होंने देश को बर्बाद किया. 22 महीने तो पीएम विदेश घूमते रहे.