रांची: राजधानी के सदर थाना क्षेत्र स्थित गढ़ाटोली में एक जमीन के विवाद में शुक्रवार की रात चार-पांच की संख्या में आए युवकों ने दो भाइयों को चाकू से मारकर घायल कर दिया. घायल युवक का नाम सरफराज कुरैशी और सोनू कुरैशी है. दोनों लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित पुरूलिया रोड के रहने वाले हैं.
जमीनी विवाद में अपराधियों ने 2 सगे भाइयों को मारा चाकू, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी के सदर थाना क्षेत्र स्थित गढ़ाटोली में एक जमीन के विवाद में शुक्रवार की रात चार-पांच की संख्या में आए युवकों ने दो भाइयों को चाकू से मारकर घायल कर दिया. घायल युवक का नाम सरफराज कुरैशी और सोनू कुरैशी है. दोनों लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित पुरूलिया रोड के रहने वाले हैं.
मारपीट के दौरान सरफराज को गंभीर चोट लगी है उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित सोनू कुरैशी ने बताया कि कांटाटोली निवासी रिंकू कुरैशी, नेहाल कुरैशी, अफसर कुरैशी और अरसद कुरैशी समेत अन्य लोग गढ़ाटोली पहुंचे और बाउंड्री को गिराने लगे. इस दौरान जब वह अपने भाई के साथ मिलकर इसका विरोध किया तो वह सब मिलकर मारपीट करने लगा.
मारपीट के बाद आरोपियों ने चाकू से प्रहार कर दिया. सोनू ने यह भी बताया कि वे लोग पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग कर रहे थे. रंगदारी नहीं देने पर उन लोगों ने घटना को अंजाम दिया. देर रात तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.