झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

DCA के समारोह में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति हुए शामिल, झारखंड के क्रिकेटरों को किया सम्मानित

सिंफर ऑडिटोरियम में धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. DCA के समारोह में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शामिल हुए. झारखंड के क्रिकेटरों को सम्मानित किया.

डीसीए का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

By

Published : Jun 22, 2019, 10:14 PM IST

धनबाद:शनिवार को सिंफर ऑडिटोरियम में धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अपरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए, साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत गोस्वामी, मेयर, डीसी और डीसीए के पदाधिकारी समेत तमाम खिलाड़ी उपस्थित हुए.

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में सीनियर क्रिकेटर शाहबाज नदीम, जूनियर क्रिकेटर मोहित कुमार रॉय और सीनियर महिला क्रिकेटर दुर्गा मुर्मू को इस साल के बेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर के सम्मान से नवाजा गया.


शाहबाज नदीम किसी कारणवश समारोह में शामिल नहीं हो सके. उनके कोच इम्तियाज हुसैन ने उनके अवार्ड को लिया, साथ ही धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पुरोधा माने जाने वाले इम्तियाज हुसैन, एसए रहमान और जेएससीए के सचिव रह चुके राजेश वर्मा को लाइफ टाइम एचीवमेंट आवर्ड से नवाजा गया.

कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बातचीत के दौरान न्यायमूर्ति अपरेश कुमार ने कहा कि कोई भी यदि किसी खेल से जुड़ता है तो हमारे समाज मे सुधार आता है और इससे हमारा देश आगे बढ़ता है. डीसीए द्वारा प्रत्येक साल इस समारोह के आयोजन के लिए उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई दी. पुरस्कार वितरण में हर उम्र के बच्चों को देखकर उन्होंने आश्चर्यचकित होने की बात कही. उन्होंने कहा कि खेल ऑर्गनाइजेशन कैपेसिटी देश भक्ति को और बढ़ता है.

डीसीए का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

सत्र 2018-19 में धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के लिए काफी गौरव का क्षण रहा है. पहली बार धनबाद का खिलाड़ी शाहबाज नदीम के भारतीय T-20 टीम के लिए चुने गए. इसके अलावा पूर्व में महिला टीम को काफी गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन इस साल महिला टीम के प्रति भी एसोसिएशन ने काफी गंभीर रही. पहली बार धनबाद अंडर-19 टीम ने जेएससीए अंडर-19 महिला क्रिकेट का खिताब जीतने में सफल रही. इसके अलावा धनबाद की अंडर-14 और अंडर-19 टीम राज्य में रनर रही. इस सत्र में डीसीए ने कुल मिलाकर 546 मैच का आयोजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details