झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

गोड्डा की लड़कियों की बड़ी कामयाबी, सुपर-100 की सभी छात्राएं हुईं FIRST

पाकुड़ प्रशासन द्वारा कस्तूरबा की छात्राओं के लिए सुपर-100 की व्यवस्था कराई थी. इसमें 100 में 100 लड़कियों ने फर्स्ट डिवीजन से पास किया है. ये एक बड़ी उपलब्धि है. वहीं लड़कों के लिए भी विशेष रूप से आईटी सेल द्वारा सुपर 10 के क्लास किए गए थे उनके भी छात्रों ने बेहतर परिणाम दिए हैं.

जानकारी देती उपायुक्त

By

Published : May 29, 2019, 3:16 PM IST

गोड्डा: जिला प्रशासन के प्रयासों से विद्यालय के परिणाम में बड़ा बदलाव आया है. खास तौर पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की बच्चियों ने बेहतर प्रयास किया है. पिछले वर्ष मैट्रिक के रिजल्ट की बात करें तो महज 46 प्रतिशत रही थी, जो इस बार 31.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 77.4 प्रतिशत पहुंच गया.

जानकारी देती उपायुक्त


इनमें भी 42 प्रतिशत बच्ची ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है, लेकिन इन सबके अलावा जो बड़ी उपलब्धि है वो ये है कि जिला प्रशासन द्वारा कस्तूरबा की छात्राओं के लिए सुपर-100 की व्यवस्था कराई थी. इसमें 100 में 100 लड़कियों ने फर्स्ट डिवीजन से पास किया है. ये एक बड़ी उपलब्धि है. वहीं लड़कों के लिए भी विशेष रूप से आईटी सेल द्वारा सुपर 10 के क्लास किए गए थे उनके भी छात्रों ने बेहतर परिणाम दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details