झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

देवघर निगम की संपत्तियों की होगी चहारदीवारी, अतिक्रमणकारियों पर होगी कार्रवाई - देवघर नगर निगम

भू-माफिया पर देवघर निगम प्रशासन अब हरकत में आ गया है और निगम क्षेत्र में पड़ने वाली सारी संपत्ति का अब चहारदीवारी कराने जा रहा है. इसके लिए निगम प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है. इस लिस्ट में कुल 35 संपत्तियां है.

जानकारी देते उपायुक्त

By

Published : Jul 1, 2019, 6:23 PM IST

देवघर: शहर में भू-माफिया हावी होते जा रहे हैं. भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर भी अपना दावा करते देखा जाता है. ऐसे में निगम प्रशासन अब हरकत में आ गया है. निगम क्षेत्र में पड़ने वाली सारी संपत्ति की अब चहारदीवारी की जा रही है.

जानकारी देते उपायुक्त


इसके लिए निगम प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है. इस लिस्ट में कुल 35 संपत्तियां है, जिसमें कुछ जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा है. निगम इसके लिए कार्रवाई करने की तैयारी कर ही है. वहीं इस बारे में जिले के उपायुक्त ने साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी प्रकार से निगम की संपत्ति पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसा दावा करते अगर कोई पाया जाता है, तो उस पर सुसंगत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details