पलामू: जिले के पड़वा थाना में तैनात दारोगा प्रवीण कुमार झा को एसीबी की टीम ने घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. प्रवीण कुमार झा धनबाद के हीरापुर के रहने वाले हैं और कुछ महीनों से पड़वा थाना में तैनात थे. सब इंस्पेक्टर प्रवीण झा पर एक आर्म्स एक्ट के आरोपी की पत्नी से घूस लेने का आरोप है.
घूसखोर दरोगा को ACB ने किया गिरफ्तार, महिला से ले रहा था 2 हजार रुपए रिश्वत - झारखंड पुलिस
पलामू के पड़वा थाना में तैनात दारोगा प्रवीण कुमार झा को एसीबी की टीम ने घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. प्रवीण झा पर एक आर्म्स एक्ट के आरोपी की पत्नी से घूस लेने का आरोप है.
पड़वा थाना में कुछ दिनों पहले एक आर्म्स एक्ट के मामले में राजू राम नाम का युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. राजू राम ने अपने फर्द बयान में मनोज राम नाम के युवक का नाम पकड़ा था. मनोज राम नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा का रहने वाला है. आर्म्स एक्ट के इस मुकदमे की जांच की जिम्मेवारी प्रवीण कुमार झा पर थी.
सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार झा ने कुछ दिनों पहले मनोज राम के पत्नी ललिता देवी को फोन कर मुकदमे की जानकारी दी और थाना में बुलाया. इसी क्रम में ललिता देवी से मनोज का नाम हटाने के लिए 10,000 रुपए की मांग की गई थी. दस हजार देने में सक्षम नहीं होने पर 2 हजार रुपए की मांग की गई. ललिता देवी ने इस मामले की शिकायत एसीबी से की. मंगलवार को ACB टीम ने पड़वा थाना में छापेमारी कर प्रवीण कुमार झा को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.