दुमका: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. तीन महिला नक्सली समेत 6 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन नक्सलियों के पास से एके-47, इंसास रायफल, पिस्टल, कार्बाइन भी मिले हैं. इन सभी नक्सलियों के खिलाफ कई नक्सली मामले दर्ज हैं.
AK-47 के साथ तीन महिला समेत 6 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दुमका में तीन महिला नक्सली समेत 6 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन नक्सलियों के पास से एके-47, इंसास रायफल, पिस्टल, कार्बाइन भी मिले हैं. इन सभी नक्सलियों के खिलाफ कई नक्सली मामले दर्ज हैं. इसमें पांच लाख की इनामी महिला नक्सली प्रिशिला देवी उर्फ पिसी दी और पांच लाख इनामी किरण टूडू उर्फ उषा शामिल है.
इसमें पांच लाख की इनामी महिला नक्सली प्रिशिला देवी उर्फ पिसी दी और पांच लाख इनामी किरण टूडू उर्फ उषा शामिल है. इसके साथ अन्य नक्सली सिदो मरांडी, प्रेमशीला देवी, सुखलाल देहरी, भगतसिंह किस्कू है. इसमें प्रेमशीला देवी और सिदो मरांडी एक लाख के इनामी हैं. इन नक्सलियों के पास से एके-47, इंसास रायफल, पिस्टल, कार्बाइन भी मिले हैं.
ये सभी हथियार पुलिस से लुटे गए हैं. इन सभी नक्सलियों के खिलाफ कई नक्सली मामले दर्ज हैं. इसमें पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड सबसे प्रमुख है. 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान के पोलिंग पार्टी को बम से उड़ा देने का भी मामला है. इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई थी. दुमका एसपी वाई एस रमेश के ऑफिस कार्यालय के सभागार में यह समर्पण हुआ. 6 नक्सली जिन्होंने आत्मसमर्पण किया उसमें दो दम्पति हैं. प्रिशिला देवी उर्फ पिसी दी सुखलाल देहरी पति-पत्नी है. वहीं प्रेमशीला देवी और सिदो मरांडी पति-पत्नी है.