हजारीबाग/बड़कागांव: प्रखंड के नटराज नगर में चल रहे अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में शुक्रवार को छापेमारी हुई. हजारीबाग एसडीओ के निर्देशन में बड़कागांव प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार व चिकित्सा प्रभारी डॉ. एसके कांत ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान मालिक समेत 3 लोग गिरफ्तार हुए.
अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में छापा, 3 गिरफ्तार - झारखंड न्यूज
हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड के नटराज नगर में चल रहे अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में शुक्रवार को छापेमारी हुई. छापेमारी के दौरान मालिक समेत 3 लोग गिरफ्तार हुए. इस दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन, लैपटॉप, दो मोबाइल सीपीयू एवं जरूरी कागजात बरामद किया गया.
इस दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन, लैपटॉप, दो मोबाइल सीपीयू एवं जरूरी कागजात बरामद किया गया. क्लीनिक मालिक सुरेंद्र राम के घर पर यह क्लिनिक अवैध रूप से चलाया जा रहा था. बताया जाता है कि सुरेंद्र राम के घर में कई वर्षों से अवैध रूप से यह क्लीनिक चलाया जा रहा था, जिसमें अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड किया जाता था. इससे कई नवजात को जन्म होने से पहले ही मार दिया जाता था. प्रशासन ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया.
सूत्रों की मानें तो बड़कागांव में और कई जगह है जहां अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड कराए जाते हैं. छापेमारी में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ. एसके कांत, डाडी कला ओपी थाना प्रभारी धनंजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे. इस संबंध में बड़कागांव बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि अल्ट्रासाउंड करना कानूनन जुर्म है. सरकार के द्वारा इस पर रोक लग चुकी है. बावजूद कई लोग अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड क्लीनिक चला रहे हैं. इस संबंध में बड़कागांव चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से संचालित कर रहे नर्सिंग होम अब बख्शे नहीं जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.