झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

डैम में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, समय पर एंबुलेंस मिलने से बच सकती थी जान

लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोमर डैम में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. दोनों बच्चे कोमर गांव के ही रहने वाले थे.

जानकारी देते ग्रामीण

By

Published : May 15, 2019, 5:07 PM IST

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोमर डैम में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. दोनों बच्चे कोमर गांव के ही रहने वाले थे. ग्रामीणों का कहना है कि समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण दोनों बच्चे की मौत हो गई.

जानकारी देते ग्रामीण


दरअसल, कोमर गांव में स्थित डैम में नहाने के लिए हर दिन की तरह बुधवार को भी दोनों बच्चे अपने एक अन्य मित्र के साथ गए थे. 3 बच्चों में से रविंद्र भुइंया का 8 वर्षीय पुत्र अनिल और विनोद भुइंया का 8 वर्षीय पुत्र दीपक डेम में नहाने के लिए चले गए. दोनों बच्चे नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए और डूब गए.


अपने साथियों को डूबता देख तीसरा बच्चा जो डैम के बाहर खड़ा था वह हल्ला करने लगा. जिसके बाद आसपास के लोग दौड़कर आए और बच्चों को बचाने का पूरा प्रयास किया. ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को ट्रेन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीण मनोहर सिंह ने कहा कि एक बच्चे के हल्ला करने के बाद वे लोग डैम के पास पहुंचे और बच्चों को बचाने का प्रयास किया. समय पर एंबुलेंस नहीं मिला जिस कारण बच्चे की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details