झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

पलामू संसदीय क्षेत्र से मैदान में 19 प्रत्याशी, सभी को आवंटित हुआ चुनाव चिन्ह

पलामू संसदीय क्षेत्र से 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. शक्रवार को पलामू लोकसभा सीट से सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. पलामू में 24 प्रत्यशियों ने नामाकंन किया था, जिसमें से 20 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया. चार का नामांकन रद्द कर दिया गया है. जबकि एक ने अपना नाम वापस लिया है.

जानकारी देते डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि

By

Published : Apr 12, 2019, 7:20 PM IST

Updated : Apr 12, 2019, 7:26 PM IST

पलामू: पलामू संसदीय क्षेत्र से 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. शक्रवार को पलामू लोकसभा सीट से सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. नामांकन वापसी के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी हीरा राम तूफानी ने अपना नामांकन वापस लिया.

जानकारी देते डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि


पलामू में 24 प्रत्यशियों ने नामाकंन किया था, जिसमें से 20 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया. चार का नामांकन रद्द कर दिया गया है. जबकि एक ने अपना नाम वापस लिया है. पलामू से अब 19 प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें से तीन पार्टी राष्ट्रीय है, जबकि 7 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल से हैं. 9 प्रत्याशी निर्दलीय है. इस बार पलामू में प्रत्याशियों की संख्या अपने आप में रिकॉर्ड है. डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि, एसपी इन्द्रजीत महथा और दोनों ऑब्जर्वर की मौजूदगी में सभी प्रत्यशियों को चुनाव चिन्ह दिया गया.


प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित

  1. अंजना भुइयां- बसपा- हाथी
  2. घुरन राम- राजद- लालटेन
  3. विष्णु दयाल राम- भाजपा- कमल
  4. अमरिंद्र पासवान- भारतीय लोक सेवा दल- ट्रैक्टर चलाता किसान
  5. उदय कुमार पासवान- जन संघर्ष विराट पार्टी- ऑटो रिक्शा
  6. उमेश कुमार पासवान- वोटर्स इंटरनेशनल पार्टी- गैस सिलेंडर
  7. प्रयाग राम- प्रॉटिस्ट सर्व समाज- हल जोतता हुआ किसान
  8. बबन भुइयां- जय प्रकाश दल- डीजल पंप
  9. मदन राम- भाकपा माले रेड स्टार- आरी
  10. श्याम नारायण भुइयां- बहुजन मुक्ति पार्टी- चारपाई
  11. सुषमा मेहता- भाकपा माले- तीन स्टार वाला झंडा
  12. जोरावर राम- निर्दलीय- ब्लैक बोर्ड
  13. दिनेश राम- निर्दलीय- कप और प्लेट
  14. रामजी पासवान- निर्दलीय- फूलों से युक्त टोकरी
  15. विजय कुमार- निर्दलीय- बेल्ट
  16. विजय राम- निर्दलीय- बांसुरी
  17. श्रवण कुमार रवि- निर्दलीय- बल्ला
  18. सत्येन्द्र कुमार पासवान- निर्दलीय- बल्लेबाज
  19. बालकेश प्रसाद पासवान- निर्दलीय- ग्रामो फोन
Last Updated : Apr 12, 2019, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details