किन्नौर: जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना का ग्रामीण कर रहे विरोध, ये है वजह
जंगी थोपान जल विद्युत परियोजना का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जल विद्युत परियोजना से पानी के जलस्त्रोत सूख सकते हैं. इसके अलावा भी उन्हें बहुत नुकसान हो सकता है. परियोजना के निर्माण के समय रासायनिक धमाकों से जिला किन्नौर की हवा भी प्रदूषित होती है और नदी-नालों के जलस्तर की गुणवत्ता खराब होती है.