ऑपरेशन फायर में 'फेल' हमीरपुर अस्पताल, मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़! - arrangement in government hospital
कोरोना महामारी के कारण स्वास्थ्य संस्थानों का महत्व लोगों के जीवन में और भी अधिक बढ़ गया है, ऐसे में इन संस्थानों में जीवन रक्षक इंतजामों का होना और भी जरूरी हो जाता है. वहीं, हमीरपुर जिला की बात की जाएं तो यहां यहां आगजनी मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. सरकारी अस्पताल या मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अग्निकांड से बचने के नाम पर महज औपचारिकता ही की गई है.