नए रंग में रंगे 108 फीट ऊंचे 'बजरंगी', हिंदु और मुस्लिम कारीगरों ने मिलकर निखारे हनुमान
अनलॉक प्रक्रिया के दूसरे चरण में प्रदेश में जल्द ही मंदिर खुलने वाले हैं. ऐसे में राजधानी शिमला के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाखू के परिसर में स्थापित भगवान हनुमान की मूर्ति श्रद्धालुओं को नए रंग में रंगी हुई दिखाई देगी. दरअसल जाखू की ऊंची चोटी पर विराजमान भगवान हनुमान नए स्वरूप में रंग कर तैयार हैं, जिससे ये प्रतिमा पहले से भी ज्यादा आकर्षक और भव्य नजर आ रही है. खास बात ये है कि 108 फीट ऊंची इस मूर्ति में आईं हल्की दरारों को भरने और रंगने का काम हिंदू और मुस्लिम कारीगरों ने मिलकर किया है.