कोरोना महामारी में भी KNH में रोजाना हो रही डिलीवरी, जानें क्या कहती हैं MS अंबिका चौहान - गर्भवती महिलाएं
प्रदेश के केएनएच अस्पताल में रोजाना महिलाओं की 20 डिलीवरीज हो रही हैं. ये आंकड़ा कोरोना से पहले जब स्थिति सामान्य थी, उस समय भी ऐसा ही था जिससे स्पष्ट हो रहा है कि कोविड का कोई असर यहां देखने को नहीं मिल रहा.