हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का कथित ऑडियो वायरल, कहा- ऑडियो से मेरा कोई लेना देना नहीं

By

Published : Sep 29, 2022, 9:52 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 10:23 AM IST

चंबा: सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि ये ऑडियो विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का है. जिसमें वे किसी स्कूल के प्रिंसिपल को धमका रहे हैं. ऑडियो में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नाम की भी धमकी दी जा रही है. हालांकि ETV BHARAT इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. कथित ऑडियो में विधानसभा अध्यक्ष किसी बच्चे की स्कूल में एडमिशन को लेकर स्कूल प्रिंसिपल से बात कर रहे हैं. वहीं, कथित स्कूल प्रिंसिपल कहते हैं कि एडमिशन अभी नहीं हो सकता. वहीं, ऑडियो में कथित विधानसभा अध्यक्ष कहते हैं कि मैं खुद आपके सीएमडी से बात करता हूं. नहीं होता है तो मैं दिल्ली में अनुराग जी से बात करता हूं. लेकिन कथित स्कूल प्रिंसिपल कहते हैं कि एडमिशन नहीं हो सकता है. जिसमें जो विधानसभा अध्यक्ष बताए जा रहे हैं वे धमकी भरे अंदाज में कहते हैं कि कहां हैं आपके घर और फिर वे ट्रांसफर की धमकी भी देते हैं. कथित विधानसभा अध्यक्ष कहते हैं कि मैं तुम्हें अफगानिस्तान भेज दूंगा. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. हांलाकि, विधायक हंसराज ने साफ किया है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे में वे ये अनाप-शनाप चीजे निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑडियो से मेरा कोई लेना देना नहीं है. ये किसी ने डब की हुई है. सोशल मीडिया में आग की तरह वायरल हो रही इस ऑडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं.
Last Updated : Sep 30, 2022, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details