अद्भुत हिमाचल: एक पत्थर जिसने विज्ञान को दी चुनौती, भगवान मानकर पूजते हैं लोग!
हिमाचल में ऐसा बहुत कुछ है जो अद्भुत है. कई कोने अपने अंदर अद्भुत राज समेटे हुए हैं. जिनसे अधिकतर लोग वाकिफ नहीं है. हिमाचल सिर्फ अलग-अलग परंपराओं, रीति रिवाजों के साथ एक अद्भुत प्रदेश है. यहां ऐसी अद्भुत कहानियां हैं जो आपको चौंकाती हैं. ये कहानियां अकल्पनीय और अद्भुत हैं. सिरमौर के गिरीपार की टिंबी पंचायत में अद्भुत रहस्यमयी पत्थर है. इस पत्थर में लोगों की गहरी आस्था है. कहा जाता है कि इस पत्थर ने विज्ञान को चुनौती दी है. लोग इसे चमत्कारी पत्थर मानकर पूजते हैं. बुजुर्गों और स्थानीय लोगों के अनुसार इस पत्थर की मूर्ति से जुड़ा पूरा एक अद्भुत किस्सा है.