हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

POSITIVE BHARAT PODCAST: 'विजेता' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने वाले अल्लू अर्जुन की दुनिया 'पुष्पा' ने बदल दी

By

Published : Apr 8, 2022, 9:48 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1982 को बेंगलुरु (ALLU ARJUN BIRTHDAY ) में हुआ था. उनके पिता अल्लू अरविंद साउथ फिल्मों के एक जाने माने निर्माता हैं और मां निर्मला एक गृहणी हैं. अर्जुन के परिवार और रिश्तेदारों में अधिकतर लोग फिल्मी बैक ग्राउंड से हैं. अल्लू अर्जुन तब केवल 3 साल के थे जब पहली बार कैमरे के सामने नजर आए. उस वक्त अल्लू अर्जुन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'विजेता' में काम किया था, जो 1985 को रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन के करियर में सबसे बड़ा मोड़ साल 2004 में आया जब उनकी फिल्म आर्या को शानदार रिस्पॉन्स मिला. अल्लू अर्जुन अपने स्टाइल या एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस के लिए खूब सुर्खियां बटोरते हैं. को-स्टार्स हों या उनके फैंस हर कोई उनके डांस मूव्स का दीवाना है. आज अल्लू अर्जुन जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. अपने लुक से लेकर डांस और एक्टिंग तक उन्होंने जो मेहनत की है. उसकी बदौलत ही आज वो पैन इंडिया स्टार हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details