1 Seat 2 Minute: क्या राकेश सिंघा बचा पाएंगे CPI(M) की इकलौती सीट या कुलदीप राठौर देंगे पटखनी? - theog assembly seat
ठियोग विधानसभा सीट (Theog Assembly Seat) हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. इस सीट पर 2017 विधानसभा चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी राकेश सिंघा ने जीत दर्ज की थी. इस क्षेत्र में CPI (M और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. सीपीआईएम से राकेश सिंघा और कांग्रेस से कुलदीप सिंह राठौर (rakesh singha vs kuldeep singh rathore) चुनावी मैदान में एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST