ठियोग में लैंडस्लाइड, कड़ी मशक्कत के बाद NH-5 हुआ बहाल
जिला शिमला के ठियोग के नजदीक देवी रोड के पास सुबह करीब 6 बजे पहाड़ी पर लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड से पहाड़ी का सारा मलबा रास्ते पर आ गिरा. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग-5 बंद हो गया. इस दौरान एनएच पर गाड़ियों के पहिए रुक गए, सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई. लोग सड़क खुलने के इंतजार में कई घंटे इंतजार करते रहे. सड़क पर जाम लगने से लोग बेहद परेशान रहे. कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन द्वारा एनएच-5 से पहाड़ी का मलबा हटा कर एनएच को यातायात के लिए बहाल कर दिया है. जिससे लोगों को जाम से बड़ी राहत मिली है.