नए साल पर मंदिरों में लगी भीड़, श्री नैना देवी में उमड़ा भक्तों का सैलाब
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला के दौरान भक्तों का सैलाब उमड़ा. जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की बीती रात से लगभग 1 लाख श्रद्धालुओं ने माता श्री नैना देवी के दर्शन करके अपने नववर्ष का आगाज किया, ताकि पूरा वर्ष माता की कृपा उनके परिवार पर बनी रहे. नव वर्ष के उपलक्ष्य पर पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से मंदिर को सजाया गया है, जो दूर-दूर तक प्राकृतिक सौंदर्य की अपार छटा बिखेर रहा था. दूर-दूर से माता के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए खानपान की व्यवस्था भी की गई थी. जहां विवाह शादियों की तरह स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को भोजन एवं स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए. इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात की गई थी. श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी के मंदिर से लेकर नीचे बस अड्डे तक श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST