होली पर ईटीवी भारत की खास पेशकश - ETV BHARAT SPECIAL ON HOLI 2022
नई दिल्ली: राग-द्वेष, रक्तपात, जंग और लड़ाइयां इंसानी फितरत का हिस्सा सदियों से हैं. इंसान जरा-सी बात पर रोता और जर्रे के बहाने पर हंसता है. अना और मद में जब चूर हो जाए तो इसे भला कौन मना पाए. ऐसी ही तमाम मन-मतंग हरकतों का नतीजा लड़ाइयां होती हैं. वहीं, मनभेद और मतभेद की काली छाया भी पड़ जाती है. माहौल चुनावी हो तो मतभेद और मनभेद का अंतर्नाद हर ओर सुनाई देता है. ऐसे मद भरे अंतर्नाद और ऐसी जंग की काली और रक्तरंजित परछाइयों को रंग-तरंग से मतंग हुआ मन दूर करता है. जो साल में एक ही हर तन में चढ़ता है जब देशभर में होली मनायी जाती है. होली के रंगों में छाई रंगीनियां और हवाओं में घुला नशा हर बुरी याद, हर काली छाप, नेस्तोनाबूद, अस्तित्वहीन और बेवजूद कर देता है. यही तो है, हमारी भारतीय संस्कृति का अनमोल पर्व. होली के रंग और सियासी तरंग से सराबोर है ईटीवी की खास पेशकश जोगीरा सा..रा..रा..रा...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST