कांगड़ा में तबाही की ये 14 तस्वीरें...
हिमाचल में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. कांगड़ा में हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पर्यटन नगरी धर्मशाला के भागसूनाग में पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बह गईं. नालों में आए उफान की वजह से होटल और घरों को काफी नुकसान हुआ है. धर्मशाला के चैतरू गांव में पानी के तेज बहाव की वजह से एक मकान नदी में समा गया. आपदा प्रबंधन की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. डीसी कांगड़ा ने कांगड़ा के पर्यटन स्थलों पर घूमने आए सैलानियों को अपने-अपने घरों को लौटने का आदेश जारी किए हैं. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए केंद्र की ओर से एनडीआरएफ की टीमें हिमाचल भेजी गई है.
Last Updated : Jul 12, 2021, 6:14 PM IST