कांगड़ा: दिवाली पर रोशनी से सराबोर होगा दुर्गम इलाका बड़ा भंगाल
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में सौर ऊर्जा के लिए 168 पैनल पहुंच गए हैं. 250 किलोवाट के यह सोलर पैनल ऑफ ग्रिड हैं. इसके साथ बैटरी बैकअप भी है. बैटरी की वारंटी पांच साल की है. पिछले 10 वर्षों से यहां के बाशिंदे केरोसिन तेल के लैंप जलाने पर मजबूर थे. अब सोलर पैनल लग जाने से बड़ा भंगाल दूधिया रोशनी से जगमगा जाएगा. जिसके लिए एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम के प्रयास सराहनीय रहे हैं. जिन्होंने खुद 15 अगस्त को बड़ा भंगाल में जाकर वहां के लोगों की समस्याओं को नजदीक से देखा था. उसके बाद उन्होंने इस पर उच्च अधिकारियों से बात करके इस समस्या का समाधान कर दिखाया.
Last Updated : Oct 27, 2021, 10:54 PM IST