ऊना: मंगलवार को विजिलेंस ने उपमंडल हरोली के घालूवाल में ग्राम पंचायत ईसपुर के सचिव को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक सचिव ने एक व्यक्ति से ईंट का डंप लगाने की बदले रिश्वत की मांग की थी. शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर सचिव को रिश्वत लेते पकड़ा.
कांगड़ा का रहने वाला रिश्वतखोर सचिव
विजिलेंस से मिली जानकारी के मुताबिक सचिव विष्णु शर्मा कांगड़ा का रहने वाला है. सचिव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के एडिशनल एसपी सागर चंद्र शर्मा ने बताया सचिव विष्णु शर्मा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
विजिलेंस अधिकारियों ने बताया बरनोह निवासी रविंद्र कुमार काफी समय से बेरोजगार था. रविंद्र ने ईसपुर में ईंट का डंप लगाने का काम शुरू किया. रविंद्र कुमार ने इसके लिए पंचायत सचिव से एनओसी मांगी. शिकायतकर्ता का आरोप लगाया कि पंचायत सचिव एनओसी को लेकर टाल-मटोल करता रहा, लेकिन बाद में एनओसी देने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की.
संपर्क साधा तो ज्यादा रुपए मांगे
सचिव से जब रविंद्र ने संपर्क किया तो एनओसी देने के लिए राशी बढ़ाकर 15 हजार रुपये की मांग की,लेकिन बाद में 12 हजार रुपए पर सहमति जताई. सचिव ने घालूवाल में पैसे लेकर बुलाया. विजिलेंस ने भी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की और ट्रैप करने का प्लान बनाया. सचिव के बताए गए स्थान पर विजिलेंस टीम पहुंची और सचिव को 12 हजार रुपए की राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ा.
ये भी पढ़ें:ये रिश्ता क्या कहलाता है! क्यों नेहरिया पर कार्रवाई नहीं चाहती ओशिन, कांग्रेस ने सरकार को घेरा