हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मजबूरी में बनाया जा रहा महागठबंधन, नहीं मिलते विपक्षी दलों के आपस में दिल- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सैंसोवाल पहुंचे. जहां कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा है कि मजबूरी में महागठबंधन बनाया जा रहा है. सभी दलों के अपनी अपनी बांसुरी अपना अपना राग है. (Union Minister Anurag Thakur targeted congress)

Union Minister Anurag Thakur targeted congress
विपक्षी एकता को लेकर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Jun 28, 2023, 10:48 AM IST

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

ऊना:केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, मंगलवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव सेंसोवाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा शानदार काम कर रही है और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए यही भाजपा की जीत का आधार भी बनेगा. विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष की एकता महज एक दिखावा है. केवल मात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए विपक्ष इस तरह के असफल प्रयास कर रहा है, लेकिन हालत यह है कि किसी भी विपक्षी दल के दिल आपस में नहीं मिलते.

मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत प्रधानमंत्री ने किया संबोधित:दरअसल, लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने पूरी तरह से कमर कसते हुए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एक्टिव करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी के तहत भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को गति दे दी है. मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल से देशभर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जिसमें प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आने वाले समय में एकजुट होकर काम करने के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं से आमजन के साथ संपर्क बनाने का आह्वान किया.

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता':हरोली भाजपा द्वारा विधानसभा क्षेत्र के गांव सेंसोवाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का प्रसारण दिखाया गया, इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनितिक दल है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के कार्यकर्ता से लेकर आज इस पद तक पहुंचे है और प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं की अहमियत को भी जानते है.

'अलग पार्टियों के भ्रष्ट नेता एक मंच पर हुए इकट्ठे':अनुराग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में पार्टी की गतिविधियों के साथ साथ समाजसेवा से जुड़े कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी पार्टियों द्वारा बनाये जाने वाले महागठबंधन पर भी निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन में शामिल होने जा रहे सभी दलों के अपनी अपनी बांसुरी अपना अपना राग है. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा देखा जा रहा है कि जहां अलग-अलग पार्टियों के भ्रष्ट नेता एक मंच पर ऐसे स्थान पर इकट्ठे हुए जहां एक पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह, इंटरनेशनल शूटिंग रेंज के लिए मांगी मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details