हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना की रक्कड़ कॉलोनी में अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

ऊना जिला मुख्यालय के समीपवर्ती रक्कड़ कॉलोनी में शुक्रवार देर रात बरामद की गई कटी हुई टांग का लापता चल रहा बाकी शरीर भी पुलिस बरामद कर लिया है. हालांकि मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं, दूसरी तरफ प्रथम दृष्टया यह मामला मृतक को जानवरों द्वारा नोचे जाने का सामने आ रहा है. लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किसी फाइनल नतीजे पर पहुंचने की बात पुलिस कह रही है. (dead body found in Rakkar Colony Una)

dead body found in Rakkar Colony
रक्कड़ कॉलोनी में अज्ञात शव मिला

By

Published : Jan 14, 2023, 4:08 PM IST

रक्कड़ कॉलोनी में अज्ञात शव मिला

ऊना:जिला मुख्यालय के साथ लगते रक्कड़ कॉलोनी में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शुक्रवार देर रात रक्कड़ कॉलोनी में एक कटी हुई टांग बरामद हुई थी जबकि अब बाकी लापता शरीर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. रक्कड़ कॉलोनी के साथ ही सटे जंगल के समीपवर्ती खेतों में यह शरीर बरामद किया गया. प्रथम दृष्टया यह मामला जानवरों द्वारा नोचे जाने का प्रतीत किया रहा है हालांकि पुलिस अभी किसी भी अंतिम नतीजे तक नहीं पहुंची है.

वहीं, शव बरामद करने के बाद शव के पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मृतक की मौत के सही कारणों का खुलासा होगा. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए भी युद्ध स्तर पर जुट गई है. गौरतलब है कि कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार का पालतू कुत्ता शुक्रवार देर रात जंगल की तरफ गया था और वहां से एक इंसान की कटी हुई टांग उठा कर घर ले आया. (dead body found in Rakkar Colony Una)

जिसके बाद कुत्ते के मालिकों ने तुरंत पंचायत और पुलिस को सूचना दी और हरकत में आई पुलिस ने कटी हुई टांग के बाकी शरीर के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. शनिवार सुबह स्नीफर डॉग के साथ शुरू किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने जंगल के पास ही खेतों में से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है. जिसकी एक टांग कटी हुई पाई गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है ताकि मौत के सही कारणों का खुलासा जल्द किया जा सके और साथ ही मृतक की शिनाख्त को लेकर भी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी गई है मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही होगा. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस विभाग ने स्नीफर डॉग की सहायता के साथ फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जिसके चलते पुलिस को सफलता मिली और पास के ही जंगल के साथ सटे खेतों में कटी हुई टांग का लापता चल रहा बाकी शरीर बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ें:मणिकर्ण में चरस तस्करी के आरोप में नेपाल का युवक गिरफ्तार, कोर्ट में किया जाएगा पेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details