ऊना:विधानसभा क्षेत्र ऊना के विभिन्न स्कूलों में कमरों, चारदीवारी, रिटेनिंग वॉल, रैंप इत्यादि के निर्माण के लिए 35.68 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. यह जानकारी देते हुए छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने अधिकारियों, एसएमसी प्रधान, स्कूल प्रमुख और पंचायत प्रधानों के साथ आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.
सतपाल सत्ती ने बताया कि इस राशि से बीआरसी कार्यालय में प्रशिक्षण हॉल व शौचालय निर्माण के लिए 9 लाख 75 हजार रुपये, प्राथमिक स्कूल कुठार खुर्द की चार दिवारी के लिए 2 लाख, प्राथमिक स्कूल लमलेहड़ा की रिटेंनिंग बाल के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये व माध्यमिक स्कूल के लिए भी 1 लाख 20 हजार रुपये, माध्यमिक स्कूल अबादा बराना की रिटेंनिंग वॉल के लिए 4 लाख 20 हजार, प्राथमिक स्कूल खानपुर में साढ़े पांच लाख चार दिवारी और 60 हजार रुपये ब्रेस्ट वॉल के लिए खर्च होंगे.
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय में रैंप के निर्माण के लिए 1 लाख 40 हजार जबकि खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय रैंप के लिए 40 हजार रुपये, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चड़तगढ़ के विभिन्न मरम्मत कार्यों के लिए 1 लाख 57 हजार रुपये की धनराशि व्यय की जा रही है. इसके अतिरिक्त वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडैहर में स्कूल भवन व रास्ते में लगने वाली पेवर ब्लॉक के लिए 3 लाख 86 हजार रूपए खर्च किए जाएंगे.