ऊना: देवभूमि हिमाचल एक बार फिर शर्मसार हुई है. आए दिन देवभूमि में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के साथ आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. रिश्तों को तार-तार करने वाली ये घटना देवभूमि के ऊना जिले से सामने आई है. जहां एक सगा चाचा ही हैवान बन गया और अपनी 13 साल की भतीजी से दुष्कर्म किया.
बुआ और पड़ोसी के साथ थाने पहुंची पीड़िता: मिली जानकारी के अनुसार ऊना जिले के एक गांव में 13 साल की नाबालिग के साथ उसी के सगे चाचा ने दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. मामले में पीड़िता ने ऊना पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है. ऊना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 साल की पीड़िता अपनी बुआ और पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग महिला के साथ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने पहुंची.
मां का हो चुका देहांत, पिता शराब में रहता है धुत: पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह अपने पिता और चाचा के साथ घर में रहती है, उसकी एक छोटी बहन भी है जो साथ में ही रहती है. पीड़िता की मां की कुछ साल पहले ही देहांत हो चुका है. उसके पिता हलवाई हैं और अक्सर शराब के नशे में धुत रहते हैं. पीड़िता का आरोपी चाचा प्लंबर का काम करता है.