ऊना: जिला ऊना के रायपुर सहोड़ा स्थित आईओसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के बाहर पत्रकारों पर हुए हमले मामले की समीक्षा करने डीआईजी अभिषेक दुल्लर खुद ऊना पहुंचे. डीआईजी ने प्लांट के बाहर पहुंचकर मौके का निरीक्षण भी किया. डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों से समीक्षा के साथ-साथ इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए. इस दौरान एसपी ऊना अर्जित सेन, एएसपी संजीव भाटिया, डीएसपी हरोली मोहन रावत व डीएसपी हैडक्वार्टर अजय ठाकुर मौजूद रहे.
'ट्रक ऑपरेटरों के चार ट्रक जब्त': इस दौरान डीआईजी अभिषेक दुल्लर ने बताया कि पुलिस द्वारा घटनास्थल पर आइओसीएल प्लांट का रास्ता रोकने के लिए खड़े किए गए चार ट्रकों को जब्त कर लिया गया है. इतना ही नहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए आइओसीएल प्लांट को लिखित रूप में ट्रक ऑपरेटर यूनियन के खिलाफ अदालत की अवमानना मामले को लेकर भी शिकायत करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि ट्रक ऑपरेटरों ने अदालत के निर्णय की अवमानना की है, लिहाजा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एलपीजी बॉटलिंग प्लांट प्रबंधन इस मामले में पार्टी होने के नाते इस पर अदालत की अवमानना मामले को लेकर हाईकोर्ट में आगामी शिकायत कर सकता है.