हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : May 17, 2021, 3:01 PM IST

Updated : May 17, 2021, 7:06 PM IST

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू, पहले स्लॉट में युवतियों का रजिस्ट्रेशन सबसे ज्यादा

जिला ऊना के 16 नए स्थानों टीकाकरण पर शुरू किया गया. जिला में तीसरे चरण के शुरू होते ही पहले दिन 16 स्थानों पर 100-100 लोगों का स्लॉट बना कर 1600 लोगों को टीकाकरण किया गया. इसी बीच वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

una
फोटो

ऊना: कोविड-19 महामारी के बीच वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस चरण में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष आयु वर्ग तक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला ऊना के 16 नए स्थानों टीकाकरण शुरू किया गया. टीकाकरण के लिए पहले से चल रहे अभियानों पर किसी तरह का कोई प्रभाव न पड़े इसके लिए नए सेंटर बनाए गए हैं.

युवतियों की तादाद रही सबसे ज्यादा

जिला भर में शुरू हुए टीकाकरण के इस तीसरे चरण के अभियान को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. तीसरे चरण के पहले दिन युवतियों भारी संख्या में टीकाकरण के लिए पहुंची. वैक्सीनेशन करवाने आए अधिकतर युवाओं ने अन्य लोगों को भी अपनी बारी आने पर अवश्य टीकाकरण करवाने का आह्वान किया.

वीडियो

पहले दिन 1600 लोगों का टीकाकरण

वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होने पर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए फील्ड में उतरे. जिला में तीसरे चरण के शुरू होते ही पहले दिन 16 स्थानों पर 100-100 लोगों का स्लॉट बना कर 1600 लोगों को टीकाकरण हुआ. केवल मात्र प्री रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही लोगों के स्लॉट बुक होने पर उन्हें टीकाकरण किया जा रहा है.

2 दिन पहले ऑनलाइन बुक कर सकते है स्लॉट

सीएमओ डॉक्टर रमन कुमार शर्मा ने कहा कि विभाग ने तीसरे चरण के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्लॉट बुकिंग के लिए टीकाकरण से 2 दिन पहले लाभार्थी ऑनलाइन अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं, ताकि उन्हें संबंधित स्थान पर वैक्सीनेट किया जा सके.

ये भी पढ़ें-शिमला का 'ब्लैकमेलर' बंदर! वीडियो देखकर आप भी कहेंगे अरे बाप रे!

Last Updated : May 17, 2021, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details