ऊना: जिला ऊना मुख्यालय में बतौर एसडीएम तैनात युवा अधिकारी विश्व मोहन देव चौहान लोगों में खासे लोकप्रिय होते जा रहे हैं. जिसका कारण लोगों की शिकायतों और समस्याओं के तुरंत निपटान के लिए एसडीएम का फौरी तौर पर हरकत में आना और लोगों को राहत प्रदान करना है. सोमवार को रोजमर्रा के काम के लिए एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान दफ्तर में बैठकर कार्य निपटा रहे थे तो अजौली पंचायत निवासी 86 साल के बुजुर्ग प्रेम चंद अपनी शिकायत लेकर उनके कार्यालय आ पहुंचे.
बुजुर्ग के साथ जाकर एसडीएम ने लिया हालातों का जायजा: शिकायत सुनने के बाद एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बुजुर्गों को अपनी गाड़ी में लेकर स्थिती का जायजा लेने के लिए निकल गए. बुजुर्ग प्रेमचंद ने बताया कि वह एनएफएल से रिटायर्ड हैं और उन्होंने अपना मकान भटोली कॉलेज के सामने बनाया है. यहां पानी निकासी को लेकर कई सालों से परेशानी चल रही है और बरसात में पानी ओवरफ्लो होकर उनके मकान और कई दुकानों में घुस जाता है. आज दिन तक इस समस्या को लेकर वह कई बार सरकारी दफ्तरों में गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.