हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SDM ऊना के पास शिकायत लेकर पहुंचा बुजुर्ग, फिर एसडीएम ने किया कुछ ऐसा की सब रह गए हैरान!

जिला ऊना में जब एक 86 साल के बुजुर्ग प्रेम चंद अपनी शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान ने बुजुर्ग को अपनी गाड़ी में ले जाकर मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने बुजुर्ग और अजौली पंचायत के स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया की जल्द ही समस्या का निपटारा किया जाएगा.

SDM Una Vishwa Mohan Dev Chauhan immediate action on problem of elderly.
बुजुर्ग की समस्या पर एसडीएम ऊना ने की तुरंत कार्रवाई.

By

Published : May 8, 2023, 6:21 PM IST

Updated : May 8, 2023, 6:35 PM IST

विश्व मोहन देव चौहान, एसडीएम ऊना

ऊना: जिला ऊना मुख्यालय में बतौर एसडीएम तैनात युवा अधिकारी विश्व मोहन देव चौहान लोगों में खासे लोकप्रिय होते जा रहे हैं. जिसका कारण लोगों की शिकायतों और समस्याओं के तुरंत निपटान के लिए एसडीएम का फौरी तौर पर हरकत में आना और लोगों को राहत प्रदान करना है. सोमवार को रोजमर्रा के काम के लिए एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान दफ्तर में बैठकर कार्य निपटा रहे थे तो अजौली पंचायत निवासी 86 साल के बुजुर्ग प्रेम चंद अपनी शिकायत लेकर उनके कार्यालय आ पहुंचे.

बुजुर्ग के साथ जाकर एसडीएम ने लिया हालातों का जायजा: शिकायत सुनने के बाद एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बुजुर्गों को अपनी गाड़ी में लेकर स्थिती का जायजा लेने के लिए निकल गए. बुजुर्ग प्रेमचंद ने बताया कि वह एनएफएल से रिटायर्ड हैं और उन्होंने अपना मकान भटोली कॉलेज के सामने बनाया है. यहां पानी निकासी को लेकर कई सालों से परेशानी चल रही है और बरसात में पानी ओवरफ्लो होकर उनके मकान और कई दुकानों में घुस जाता है. आज दिन तक इस समस्या को लेकर वह कई बार सरकारी दफ्तरों में गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

'पानी निकासी समस्या का किया जाएगा जल्द निवारण': एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान ने प्रेम चंद को साथ लेकर मौके का विजिट किया. इस दौरान बीडीओ ऊना केएल वर्मा भी मौजूद रहे. मौके पर पहुंचते ही बुजुर्ग ने गंदे पानी की समस्या को लेकर उन्हें हालात दिखाना शुरू किया तो अन्य लोग भी वहां पर पहुंच गए. लोगों ने भी कहा कि यह सिर्फ इन बुजुर्ग की ही नहीं बल्कि इस रोड पर काफी दुकानदारों और घरों की भी समस्या है जिसका हल होना चाहिए. एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान ने कहा कि बुजुर्ग अपनी समस्या को लेकर उनके पास पहुंचे थे और उन्होंने यहां पहुंचकर हालातों का निरीक्षण किया है. लोक निर्माण विभाग और फ्लड कंट्रोल के अधिकारियों से इसको लेकर बात की जाएगी, ताकि जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण हो सके.

ये भी पढे़ं:ऊना अस्पताल में क्यों हुआ हंगामा, पुलिस को क्यों करना पड़ा मृतक के दोस्तों पर मामला दर्ज ?

Last Updated : May 8, 2023, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details