ऊना:जिला की भटोली पंचायत में प्रदेश वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने पक्के रास्ते का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास कामों का भी जायजा लिया. भटोली पंचायत में रास्तों के निर्माण पर 50 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की गई है. छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने भटोली में स्वच्छ भरत मिशन अभियान के अंतर्गत 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित मेन रोड से मोरबड़ मुहल्ला तक रास्ते के पेवर वर्क और तरल कचरा भूमिगत पाइप लाइन का लोकार्पण करने के बाद यह जानकारी दी.
इस अवसर पर उन्होंने पात्र महिलाओं को 17 सिलाई मशीनें भी बांटी. उन्होंने जानकारी दी कि भटोली पंचायत में विभिन्न प्रकार के विकास के कामों पर डेढ़ करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है, जिनमें मुहल्ला घट्टीवाले से काली माता मंदिर तक रास्ते के पेवर वर्क व गंदे पानी को निकालेने के लिए पाइप लाइन बिछाने पर 15 लाख रुपये, 10 लाख रुपये मंदिर से प्रो. सुखदेव राणा के घर तक रास्ते के पेवर वर्क पर 50 हजार प्रदान किए गए हैं.