हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP नेता के कांग्रेस ज्वाइन करने पर बोले सत्ती- जिस विचारधारा से लड़ते रहे उसी में शामिल हो गए चंदेल

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सुरेश चंदेल के कांग्रेस में जाने पर शुभकामनाएं दी है. बीजेपी में उन्हें और उनके परिवार को दिए गए पदों का हवाला देते हुए चुटकी ली और पूरा सम्मान दिए जाने का दावा भी किया.

सतपाल सत्ती और सुरेश चंदेल

By

Published : Apr 23, 2019, 5:53 PM IST

ऊना: भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश चंदेल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. सोमवार को उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर कांग्रेस ज्वाइन की. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सुरेश चंदेल के कांग्रेस में जाने पर शुभकामनायें देने के साथ साथ बीजेपी में उन्हें और उनके परिवार को दिए गए पदों का हवाला देते हुए चुटकी ली और पूरा सम्मान दिए जाने का दावा किया.

सतपाल सत्ती और सुरेश चंदेल

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पूर्व साथी और तीन बार सांसद रहे सुरेश चंदेल के कांग्रेस में जाने पर शिष्टाचार के नाते उन्हें शुभकामनायें तो दी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने चंदेल पर हमला भी बोलते हुए कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा के विरुद्ध है और चंदेल जिस विचारधारा के विरुद्ध लड़ते रहे, अब वो उसी विचारधारा के समर्थन में खड़े हो गए. उन्होंने बावजूद इसके अनुराग ठाकुर की जीत का दावा करते हुए चंदेल के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने की बात कही.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती

सत्ती ने सुरेश चंदेल द्वारा बीजेपी में मान सम्मान नहीं मिलने के उनके दावे पर तीखा प्रहार किया और उन्हें और उनके परिवार को बीजेपी में मिले ओहदों का जिक्र किया. बीजेपी अध्यक्ष ने चंदेल को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो केंद्र में एग्रीकल्चर संस्था में निदेशक, बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं जबकि उनके एक बेटे बीजेपी युवा मोर्चा में अहम ओहदे पर हैं और दूसरे बेटे पांच महत्वपूर्व देशों ब्राज़ील, रूस, इंडिया, चीन, साउथ अफ्रीका की संस्था BRICS में बतौर लीगल एडवाइजर हैं. इन पदों का हवाला देते हुए सत्ती ने चंदेल को अपना मित्र बताते हुए कहा इससे ज्यादा उन्हें और क्या चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details