हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में आज दो सड़क हादसे: 1 युवक की मौत, 2 घायल

ऊना जिले में गगरेट के बड़ोह और हरोली के घालूवाल में सड़क हादसे पेश आए. इसमें बड़ोह में हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रुप से घायल हो गया. क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मृतक के शव का पोस्टमार्टम होगा. वहीं, घालूवाल के सड़क हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल हुआ है जो की स्थानीय अस्पताल में उपचाराधीन है.

1 died and 2 injured in two road accidents in Una.
ऊना में दो सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल.

By

Published : May 10, 2023, 7:25 PM IST

ऊना:जिला ऊना के गगरेट उपमंडल के तहत बड़ोह और हरोली के तहत घालूवाल में सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 युवक घायल हुए हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया है. जबकि दोनों घायल युवकों को स्थानीय अस्पताल में उपचाराधीन करवाया गया है. उपमंडल गगरेट के बड़ोह गांव में पेश आए सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. मृतक की पहचान विवेक, पुत्र युद्धवीर सिंह के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया है. पुलिस ने दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 12:30 बजे दीपक व विवेक दोनों चचेरे भाई मोटरसाइकल पर सवार होकर कलोह गांव में एक कार्यक्रम से वापस अपने घर बड़ोह लौट रहे थे. जैसी ही दोनों बड़ोह पहुंचे की अचानक मोटरसाइकल चालक विवेक बाईक से नियंत्रण खो दिया और बाईक सीधे सफेदे के पेड़ से जा टकराई. दोनों भाई घायल अवस्था में सड़क पर गिर पड़े. सिविल अस्पताल गगरेट में दोनों को इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉक्टर ने विवेक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दीपक को प्राथमिक इलाज देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया है.

दूसरे मामले में घालूवाल में बाइक सवार युवक नीलगाय से टकराने के चलते घायल हो गया. युवक की पहचान कंचन कुमार, पुत्र शंकर राम, निवासी घालूवाल के रूप में की गई है. घायल युवक को उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना ले जाया गया है. एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. दोनों घायलों का अस्पताल में जारी है. पुलिस ने दोनों सड़क दुर्घटनाओं की जांच करनी शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं:ऊना में HRTC बस की ट्रक से टक्कर: ट्रक से बाहर निकले हुए थे बिजली के पोल,जानें फिर क्या हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details